dant dard ka fori ilaj | ईशा की नमाज़ में यह काम करे दांत उमर खराब नहीं होंगे

dant dard ka fori ilaj


आज की पोस्ट
दांत उम्र भर ना खराब होने का लाजवाब अमन

दोस्तों आज का वीडियो बहुत ही लाजवाब होने वाला है अगर आपके दांत कमजोर हो या हिलते हो किसी तरह की बीमारी
हो तो इस वीडियो को लाज़मी देखें

एक बुजुर्ग का क़ौल है कि एक मेरे पीर भाई जिनकी उम्र कुछ कम 100 वर्ष थी वह अपने दांतो से गन्ना खा लेते थे और फरमाते थे कि जब मैं गन्ना खाता हूं तो मेरे दातों पर जवान
आदमी रश्क करते हैं

मुझ फकीर ने उनसे दांतो की मजबूती और मह़फूजी का सबब पूछा तो फरमाया आला हजरत अजीमुल बरकत रहमतुल्लाह अलैह न मुझे बचपन में यह अ़मल बता दिया था 
कि ईशा के वितर जब पढ़े जाए तो पहली  रकआ़त में अल हमदुलिल्ला के बाद सूरह इजाजा  दूसरी में तब्बत यदा और तीसरी में सूरह इखलास पढ़ने से दांत उम्र भर तकलीफ से
महफूज़ रहते हैं

जब से मैं इसी तरह पढ़ता हूं और इसी अमल की बरकत से यह है फकीर ने‌ खुद भी इस पर अमल किया और अपने अक्सर अहबाब को बताया सब ने इस पर अमल किया और अपने इस अमल की तारीफ की सुबह़ान अल्लाह

इस वाक्या से आप समझ गए होंगे कि यह अमल कितना असरदार है सिर्फ नमाज में हमें जो सूरत पढ़ते हैं वही सूरते पढ़ना है बस पाबंदी के साथ फिर इंशाल्लाह दांत हमेशा मजबूत रहेंगे

पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर कीजिएगा

Post a Comment

0 Comments