dant ke dard ka ilaj | सिर्फ 1 ही मिनट में आराम| पुराने से पुराना दर्द ही खत्म

dant ke dard ka ilaj


आज की पोस्ट
दर्दे दन्दान यानी दांतो के दर्द के लिए

दोस्तों आज दांतो के दर्द को दफा करने के 2 बहुत ही उम्दा अमल वह भी बहुत ही मुख्तसर से अमल चंद ही सेकंड में पूरा
करके दांतो के दर्द को दफा करें

1 पहला अमल
अगर किसी के दांत या दाढ़ में कैसा भी दर्द होता हो यह कलमात पढ़ें दर्द फौरन गायब हो जाएगा इंशाअ़ल्लाह

لَاحَیَّ یُوْحَیَّ لَیَحْیٰ
लाह़ैय्या् यू है़या् लयह़्या

इन कलमात के हैरतअंगेज फवायद और असर भी हैरतअंगेज हैं जिस्म में किसी भी जगह दर्द हो किसी भी वजह से हो इन 
कलमात को शहादत की उंगली से लिखे और पूछे कि दर्द बाकी है

अगर बाकी रहे तो फिर इसी तरह 3 बार लिखें तीन बार में कैसा भी दर्द हो मरीज़ दर्द के मारे सर फोड़ता हुआ हो अल्लाह के करम से शिफा मिलेगी यह अमल पुराने से पुराने
दर्द के लिए बहुत मुफीद है

2 दूसरा अमल
यह अमल भी दर्द के लिए है खासकर दांतो के दर्द के लिए दाढ़ या दांत में कैसा भी दर्द हो इस अमल से फौरन आराम मिलेगी

यह चंद कल मात मुंह ज़बानी याद कर लें
      ف رع ون غ رق ش د
      (فرعون غرق شد)

और फिर जब किसी के दांत या दाढ़ में या मुंह में किसी भी जगह दर्द हो तो उसी तरफ के रुखसार यानी गाल पर कलमा वाली उंगली से यह हर्फ तीन बार लिखें
तीन बार में इंशा अल्लाह शिफा मिल जाएगी

पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर से कीजिए

Post a Comment

0 Comments