durood e ghousia ki fazilat,durood | लाखों लोगों के बिगड़े काम बन गए

durood e ghousia ki fazilat,durood


आज की पोस्ट
दुरूदे गौसिया की फज़ीलत और उसके फायदे

यह दरूद पाक अल्लाह अज़्ज़वजल की रह़मत के ख़ज़ानों मैं से एक ख़ज़ाना है जो‌ भी मोमिन भाई इस दरूद पाक को ता ज़िंदगी यानी मरते दम तक

111 बार दरूदे ग़ौसिया भेजता रहेगा तो वह शख्स इंशा अल्लाह तआ़ला अल्लाह पाक की रह़मत से मालामाल हो जाएगा और जो भी मोमिन भाई इस दुरूदे पाक को कम से कम

1 एक मर्तबा रोजाना यानी हर रोज़ पड़ेगा और पढ़ने का मामूल बना लेगा तो इस दुरूदे पाक की बरकत से उस मोमिन
भाई को सात निअ़मतें हासिल होंगी इंशाल्लाह तआ़ला 

हदीसे पाक में है कि मुह़म्मद स़ल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया कि अहले मोहब्बत (यानी जो सच्चे दिल से
पड़ता है) का दुरूद मैं खुद सुनता हूं

और सबसे खास इनाम जो मिलेगा वह यह है की ह़ुज़ूर स़ल्लल्लाहु तआ़ला्अ लैहि वसल्लम पर कसरत से दुरूदे
पाक पढ़ने से नबी ए पाकﷺ का‌ दीदार नसीब होगा इंशा
अल्लाह तआ़ला

और एक मोमिन के लिए इससे बढ़कर सआ़दत और खुशी की बात क्या हो सकती है कि ह़ुज़ूर स़ल्लल्लाहु तआ़ला अलैहि‌ वसल्लम का दीदार नसीब हो और

जिसको भी ह़ुज़ूर सल्लल्लाहु तआ़ला वसल्लम का दीदार नसीब हो जाए उसकी दुनिया और आखिरत संवर जाती है

درود غوثیہ شریف

اَللّٰھْمَّ صَلِ ّعَلٰی سَيَّدِناَ وَ مَوْلٰانَا مُحَمَّدٍ مَّعِْدْنِ الْجُوْدِ✍️ وَالْکَرَمِ وَاٰلِہٖ وَبَارِكْ وَسَلِمْ

दुरूदे ग़ौसिया शरीफ
अल्लाहम्मा् स़ल्लि अ़ला सययिदिना व मौलाना मुहम्मदिम मअ़दिनिल जूदि वल्करमि वआ़लिही व बारिक वसल्लिम

और इस दुरूदे पाक को पढ़ने से जो 7 चीजें हासिल होगी जो शुरू‌ में मैंने बताया था वो यह हैं

नंबर 1 अल्लाह तआ़ला की जितनी भी मख़लूक़ है उससे मोह़ब्बत करने लगेगी

नंबर 2 अल्लाह पाक उस के घर से मोहताजी (यानी गरीबी)
को दूर कर देगा

नंबर 3 उस मोमिन भाई की कब्र चौड़ी कर दी जाएगी

नंबर 4 अल्लाह पाक उसकी मौत की सख्ती को कम फरमा देगा

नंबर 5 मौत के वक्त उस मोमिन को कलमा नसीब होगा

नंबर 6 उसके तमाम कामों में आसानी होगी यानी हर बिगड़े
हुए काम बन जायेंगे

नंबर 7 उसके रिज़्क़ में खूब बरकत होगी इंशा अल्लाह तआ़ला

और मोहब्बत के लिए इस दुरूदे पाक का वजीफा बहुत ही
असरदार है इंशाल्लाह

पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर कीजिए

Post a Comment

0 Comments